'बहुत दिनों के बाद' कविता किस परिवेश से संबंधित है?
Answers
➲ ‘बहुत दिनों के बाद’ कविता ग्रामीण परिवेश से संबंधित है।
✎... ‘बहुत दिनों के बाद’ कविता में कवि नागार्जुन ने अपने उन दिनों का स्मरण किया है. जब वह बहुत दिनों के बाद अपने गाँव जाते हैं और गांव का प्राकृतिक वातावरण देखकर उनका मन प्रसन्न हो जाता है। उन्हें पूर्व समय में गाँव में बिताए गए दिनों की याद आ जाती है और वह उन दिनों का दोबारा आनंद लेते हैं। अपने गाँव के उल्लास पूर्ण प्राकृतिक वातावरण को देखकर कवि के मन में उत्साह बढ़ जाता है। वह गाँव की हरी-भरी फसलें देखकर प्रसन्न हो जाते हैं। उनका मन गाँव के ग्रामीण जीवन में रच-बस जाता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
दिए गए पद्यांश का भावार्थ लिखिए -
बहुत दिनों के बाद
अबकी मैने जी भर देखी,
पकी- सुनहरी फसलों की मुस्कान !
बहुत दिनों के बाद।
अबकी मैं जी भी सुन पाया
धान कूटती किशोरियों की कोकिल - कंठी तान।
बहुत दिनों के बाद
https://brainly.in/question/38129948
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○