Art, asked by khushiagarwal24, 6 months ago


*बहुत दिनों से एक पड़ोसी नहीं दिखे,*
*मुझे लगा, कहीं "निपट" तो नहीं गए....!*

*यही सोच कर आज मैं उनके घर चला गया।*

*देखा तो उनके पैर में प्लास्टर चढ़ा हुआ था।*
*उसे देख कर मेरे "कब" और "कैसे" वाले सवालों पर उन्होंने "रहस्यमयी मुस्कान" के साथ धीरे से जवाब दिया....*
*"टैन्शन" मत लो, मुझे हुआ कुछ नहीं है।*
*जब तक लॉक-डाउन लगा है, कहीं जाना तो था नहीं....*
*इसलिये ऑफ़िस से आते वक्त पैर में प्लास्टर चढ़वा लिया था.....*
*नहीं तो.... घरवाली काम करवा-करवा कर कमर तोड़ देती।*

* माने या ना माने *

*अब.... आराम ही आराम है और सेवा भी भरपूर मिल रही है। काम करवाना तो दूर, पानी के खाली ग्लास तक को हाथ लगाने नहीं देती।*
*उपर से दिन भर ये सुनने को मिलता है.... इस बहाने आपकी "सेवा" का अवसर पाकर मैं तो "धन्य" हो गई....!!*


*अफ़सोस...साला ‌ऐसा बिचार मुझे क्योऺ नहीं आया. यह बात का अफसोस मुझे जिंदगी की आखिरी सांस तक रहेगा ...* ​

Answers

Answered by aadityasharma89
2

Answer:

What is the question in this ask again in short please

Similar questions