Physics, asked by sjlloup, 1 year ago

बहुत दूर स्थित जो तारे आंख से दिखाई नहीं देते हुए दूरदर्शी में दिखाई देने लगते हैं क्यों ? ​

Answers

Answered by Swarnimkumar22
4

Answer-

बहुत से दूरस्थ तारों से आँख में इतना प्रकाश नहीं पहुँच पाता कि वह रेटिना को प्रभावित कर सकें । अत : ये तारे आँख से दिखाई नहीं देते ।

दूरदर्शी के अभिदृश्यक का द्वारक आँख की पुतली के द्वारक से बहुत बड़ा होता है ,

अत : वह तारे से आने वाले प्रकाश की पर्याप्त मात्रा एकत्रित करके चमकीला प्रतिबिम्ब बना लेता है जो कि आँख को दिखाई दे जाता है ।

अत : इन तारों का दूरदर्शी से दिखाई देना आवर्धन के कारण नहीं , बल्कि अभिदृश्यक के बड़े द्वारक के कारण सम्भव हो पाता है ।

Similar questions