Hindi, asked by bikasoraon58, 3 months ago

भूतकाल के किस भेद में कर्ता के 'ने' चिहन का प्रयोग नहीं होता
है?
(1) सामान्य भूत
(2) आसन्न भूत
(3) पूर्ण भूत
(4) अपूर्ण भूत

Answers

Answered by ankitat2903
1

Answer:

Ans is -------- (4) अपूर्ण भूत

Answered by vikasbarman272
1

अर्पूण भूत में भूतकाल के कर्ता के 'ने' चिन्ह का प्रयोग नहीं होता है।

  • काल का अर्थ होता है– समय । क्रिया के जिस रुप से कार्य के होने के समय का पता चले उसे काल कहते हैं ।
  • दूसरे शब्दों में कहें तो जिस रूप से क्रिया के होने के समय का बोध हो उसे काल कहते हैं
  • जैसे – पिछले साल मेरे जन्मदिन पर मेरे भाई ने मुझे स्केट्स दिए थे।
  • अर्थात क्रिया के जिस रूप से कार्य के भूतकाल में शुरू होने का पता चले लेकिन खत्म होने का पता ना चले उसे अपूर्ण भूतकाल कहते हैं जिन वाक्यों के अंत में रहा था।, रही थी, रहे थे आदि आते हैं वह अपूर्ण भूतकाल के लाते हैं मोहन मैदान में घूम रहा था यह अपूर्ण भूतकाल है।
  • अपूर्ण भूतकाल के उदाहरण जैसे–
  1. सुरेश गीत गा रहा था।
  2. गीता सो रही थी।
  3. रमेश पटना गया था
  4. पहले मैं लखनऊ में रहता था।

For more questions

https://brainly.in/question/19504200

https://brainly.in/question/14462642

#SPJ3

Similar questions