Hindi, asked by mmaya17735, 6 months ago

भूतल के रखवाले कौन है​

Answers

Answered by shishir303
0

¿  भूतल के रखवाले कौन है​ ?

➲ भूतल के रखवाले ‘पर्वत’ हैं।

भूतल के रखवाले पर्वत होते हैं, जो इस धरती की रक्षा करते हैं। पर्वत वनों को संरक्षण प्रदान करते हैं, पर्वत बादलों को रोककर भूतल पर वर्षा होने में सहायक होते हैं, जिससे भूतल हरा-भरा होता है और पीतल का अस्तित्व बना रहता है।

पर्वत आने वाली तेज ठंडी हवाओं को रोककर भूतल की रक्षा करते हैं। पर्वत आने वाली सभी आपदाओं को अपने सीने पर रोक कर भूतल की रक्षा करते हैं। इस तरह पर्वत अलग-अलग कार्यों से वतन के रखवाले बनते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by shrabaninaik569
0

Explanation:

बोतल के रखवाले असुर है

Similar questions