Hindi, asked by dshkkooner1122, 10 months ago

भूतपूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के विषय पर दो मित्रों के बीच संवाद लेखन लिखिए ...​

Answers

Answered by bhatiamona
31

भूतपूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के विषय पर दो मित्रों के बीच संवाद लेखन लिखिए

मित्र1 : रमेश कल का मैच देखा तुमने ?

मित्र 2: हाँ रोहित ,मैच तो मैंने देखा , पर मुझे मैच देखते हुए हेमशा भूतपूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बड़ी याद आती है|

मित्र1 : हाँ , यार उनकी याद तो हर मैच में आती है| वह तो जान थे हर मैच की| मुझे तो आज तक वह बहुत पसंद है|

मित्र 2: सचिन तेंदुलकर ने बहुत रिकॉड बनाए है अपने समय में , वह बहुत अच्छा खेलते थे |

मित्र1 : तुम्हें याद है बहुत से मैचों सचिन तेंदुलकर  शुरू से अंत तक आउट ही नहीं होते थे और किसी और की बारी नहीं आती थी|

मित्र 2: हाँ , मुझे हर मैच याद सचिन तेंदुलकर  का |

मित्र1 : पहले मैच देखने का मज़ा आ जाता था | सचिन तेंदुलकर ने बहुत मेहनत करके इतनी आगे तक गए है|

मित्र 2: सचिन तेंदुलकर भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित होने वाले सर्वप्रथम खिलाड़ी और सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं।

मित्र1 :  सचिन तेंदुलकर  को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है|

2008 में वह पद्म विभूषण से भी पुरस्कृत किये जा चुके है।

मित्र 2: वह हमेशा भारत की शान रहेंगे |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/11682607

Desh ki Suraksha sambandhit samasya par do Mitro ke beech samvad​

Answered by armankaloya
3

Explanation:

akcnsjdjcuris

Similar questions