भूतपूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के विषय पर दो मित्रों के बीच संवाद लेखन लिखिए ...
Answers
भूतपूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के विषय पर दो मित्रों के बीच संवाद लेखन लिखिए
मित्र1 : रमेश कल का मैच देखा तुमने ?
मित्र 2: हाँ रोहित ,मैच तो मैंने देखा , पर मुझे मैच देखते हुए हेमशा भूतपूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बड़ी याद आती है|
मित्र1 : हाँ , यार उनकी याद तो हर मैच में आती है| वह तो जान थे हर मैच की| मुझे तो आज तक वह बहुत पसंद है|
मित्र 2: सचिन तेंदुलकर ने बहुत रिकॉड बनाए है अपने समय में , वह बहुत अच्छा खेलते थे |
मित्र1 : तुम्हें याद है बहुत से मैचों सचिन तेंदुलकर शुरू से अंत तक आउट ही नहीं होते थे और किसी और की बारी नहीं आती थी|
मित्र 2: हाँ , मुझे हर मैच याद सचिन तेंदुलकर का |
मित्र1 : पहले मैच देखने का मज़ा आ जाता था | सचिन तेंदुलकर ने बहुत मेहनत करके इतनी आगे तक गए है|
मित्र 2: सचिन तेंदुलकर भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित होने वाले सर्वप्रथम खिलाड़ी और सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं।
मित्र1 : सचिन तेंदुलकर को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है|
2008 में वह पद्म विभूषण से भी पुरस्कृत किये जा चुके है।
मित्र 2: वह हमेशा भारत की शान रहेंगे |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/11682607
Desh ki Suraksha sambandhit samasya par do Mitro ke beech samvad
Explanation:
akcnsjdjcuris