History, asked by amityadav71, 1 year ago

भूदान अग्रणी नायक को ,
भारतवासी क्या कहते थे ?
जब बापू का सान्निध्य मिला,
तब कहो, कहाँ वह रहते थे ?​

Answers

Answered by lokeshjoshi06
3

भूदान आंदोलन के  नायक विनायक नरहरि "विनोबा भावे" थे।  

उन्हें भारत का राष्ट्रीय शिक्षक और मोहनदास गांधी का आध्यात्मिक उत्तराधिकारी माना जाता है।

विनायक नरहरि भावे "विनोबा भावे" का जन्म 11 सितंबर 1895 को एक छोटे से गाँव गोगाजी के कोलाबा में जो अब महाराष्ट्र है, में हुआ था।

वह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में महात्मा गांधी से जुड़े थे। वह कुछ समय तक गांधी के साबरमती आश्रम में एक झोपड़ी में रहे, जिसका नाम उनके नाम पर रखा गया, 'विनोबा कुटीर'

Similar questions