भूदान अग्रणी नायक को ,
भारतवासी क्या कहते थे ?
जब बापू का सान्निध्य मिला,
तब कहो, कहाँ वह रहते थे ?
Answers
Answered by
1
Answer:
भूदान अग्रिणी नायक को भारतवासी विनोबा भावे के नाम से जानते हैं । बापूजी से यह काशी में मिले थे ।
Explanation:
विनोबा भावे भारत के भूदान आंदोलन में अपने महत्वपूर्ण योगदान के कारण जाने जाते हैं । इन्होंने बड़ौदा से स्नातक की थी और इसके बाद वैराग्य धारण करने के लिए घर छोड़ दिया था और काशी चले गए थे । काशी में ही इनको महात्मा गांधी जी मिले थे और उनसे प्रभावित होकर ये उनके शिष्य बन गए थे । यह बहुत विद्वान और सच्चे देशभक्त थे ।
Similar questions