भूदान ग्रामदान से क्या अभिप्राय है
Answers
Answer:
भूदान आंदोलन में पाँच करोड़ एकड़ ज़मीन दान में हासिल करने का लक्ष्य रखा गया। कुछ ज़मींदार जो कई गाँवों के मालिक थे, उन्होंने पूरा-का-पूरा गाँव भूमिहीनों को देने की पेशकश की जिसे ग्रामदान कहा गया। इन गाँवों की भूमि पर लोगों का सामूहिक स्वामित्व स्वीकार किया गया। इसकी शुरुआत ओडिशा से हुई।
Explanation:
please mark me as brainliest ❤️
Explanation:
अचानक श्री राम चंद्र रेड्डी उठ खड़े हुए और उन्होंने 80 भूमिहीन ग्रामीणों को अच्छे कर्मों में बांटने की पेशकश की इसे भूदान के नाम से जाना गया बाद में विनोबा भावे ने यात्राएं की और अपना यह विचार पूरे भारत में साला कुछ काम कुछ जमींदार ने जो अनेक गांवों के मालिक से भूमिहीनों कहो पूरा गांव देने की पेशकश बीच इसे ग्रामदान कहा गया परंतु कुछ जमींदारों ने तो भूमि सीमा कानून से बचाने के लिए अपनी भूमि का एक हिस्सा दान किया था विनोबा भावे द्वारा शुरू किए गए इस भूदान ग्रामदान आंदोलन को रक्त हीन क्रांतिकारी नाम दिया गया