Hindi, asked by rutujakavita1358, 11 months ago

बहादुर की आयु के बालक का नौकर के रूप में काम करना आपके हृदय को किस प़कार प़भावित करता है

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

बाल मजदूरी

Explanation:

बाल मजदूरी हमारे देश की एक विकट समस्या है।

१८ वर्ष की आयु से कम के बच्चो और किशोरों को स्कूल भेजने के बजाय उनसे मेहनत मजदूरी कराना एक अपराध है।इसकी कई सालो की कैद

हो सकती है।

इसीलिए लोगो को जागरूक होने की जरूरत है।

इसीलिए इं बच्चो के लिए सरकार ने स्कूल खोले हैं जहां मुफ्त शिक्षा दी जाती है।

गरीब बच्चे वहां मुफ्त शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं।आगे चलकर यही बच्चे डॉक्टर इंजिनियर भी बन सकते हैं।एक आशावादी नजरिए कि जरूरत है।

इं बच्चो को हमारे सहारे और प्रोत्साहन की जरूरत है और ये भी दूसरे बच्चो कि है तरह जीवन में आगे बढ़ सकेंगे

Similar questions