Hindi, asked by HumanCalculator8895, 1 year ago

बहादुर के चले जाने पर निर्मला को किस बात का अफसोस हुआ

Answers

Answered by bhatiamona
2

बहादुर के चले जाने के बाद निर्मला को यह अफसोस हुआ कि वह कोई भी सामान नहीं लेकर गया था। बहादुर अपने सारे कपड़े, बिस्तर, जूते आदि सब कुछ छोड़ गया था। निर्मला के अनुसार अगर वो जाने के लिए कहता तो वो उसे रोकती थोड़े बल्कि उसको अच्छी तरीके से पहना-ओढ़ाकर कर भेजती।

साथ में बहादुर को उसकी तनख्वाह के सारे रुपए भी दे देती और दो-चार रुपये अधिक ही दे देती। पर निर्मला को यह अफसोस था कि वह अपने साथ कुछ नहीं ले गया और यूं ही चुपचाप खाली हाथ चला गया। निर्मला को अफसोस था कि अब बहादुर जैसा नौकर कहां मिलेगा जो सारा काम यूं ही हंस-हंसकर कर देता था।

Similar questions