Political Science, asked by pratikkhonde17, 2 months ago

. भिंद्रावाले या नावाचा संबंध कशाशी आहे​

Answers

Answered by pophalkarpratiksha6
0

Answer:

या सर्व दृष्टींनी भांडवलशाहीचा व साम्राज्याशाहीचा निकटचा संबंध आहे

Answered by steffiaspinno
0

जरनैल सिंह भिंडरांवाले  जन्म का नाम जरनैल सिंह बराड़  भारतीय पंजाब में सिखों के धार्मिक समूह दमदमी टकसाल का प्रमुख लीडर था।

उन्होंने आनंदपुर साहिब प्रस्ताव का समर्थन किया।

उन्होंने सिक्खों को शुद्ध होने के लिए कहा। उन्होंने शराब पीने, नशे करने, धार्मिक कामों में लापरवाही और सिक्ख नौजवानों को केश काटने की निषिद्धता की।

उन्होंने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 की सख़्त निंदा की जिसके अनुसार सिक्ख, जैन और बौद्ध धर्म के अनुयायी को कम संख्या कहा गया और हिन्दू धर्म का एक हिस्सा कहा गया।

अगस्त 1982 में भिंडरांवाले और अकाली दल ने 'धर्म युद्ध मोर्चा' शुरू किया। इसका उद्देश्य आनंदपुर प्रसाव में व्यक्त किए गए उद्देश्यों को पाना था। भारतीय सेना के साथ हुए मुकाबले में मारा गया । उस भीषण गोलाबारी में हरमंदिर साहिब को बहुत ही नुकसान पहुँचा ।

Similar questions