भेदभाव की भावना कब पैदा होती हैं
Answers
¿ भेदभाव की भावना कब पैदा होती हैं ?
✎... भेदभाव की भावना तब पैदा होती है, जब समाज में शिक्षा का अभाव होता है। समाज को धर्म, जात-पात, रंगभेद के आधार पर विभाजित किया जाता है। समाज में जागरूकता का अभाव होता है अथवा समाज शोषक और शोषित दो वर्गों में बँटा होता है, तब भेदभाव की भावना पैदा होती है।
जब समाज में अधिकतर शक्तियां किसी विशेष वर्ग के हाथ में ही आ जाती हैं, तब वह वर्ग अन्य वर्गों पर अपना वर्चस्व स्थापित करने की कोशिश करता है और यही प्रयास भेदभाव की भावना को जन्म देता है। एक विशेष वर्ग दूसरे वर्ग को स्वयं से कमतर समझने लगता है, जो भेदभाव का कारण बनता है। हमारे समाज में पहले भेदभाव नहीं था। कालांतर में कुछ वर्गों ने अपना वर्चस्व स्थापित करना शुरू कर दिया तथा समाज की अधिकतर शक्तियां अपने हाथ में ले ली, जिससे समाज के कुछ अन्य वर्ग वंचित रह गए और समाज में भेदभाव की भावना पैदा होने लगी।
समाज में भेदभाव को खत्म करने के लिये आवश्यक है कि समाज में आधुनिक और प्रगतिशील विचारों का उदय हो, शिक्षा का प्रचार-प्रसार हो, जागरूकता आये।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○