Hindi, asked by aditiprasher20, 4 months ago

भेदभाव और संकीर्णता को कैसे ममाप्त किया जा सकता है?​

Answers

Answered by singhprince0457
21

इस संसार में सब लोग भिन्न हैं, उनके सोचने का

तरीका और उनका स्वभाव भी भिन्न है। जिस प्रकार भिन्न फूलों से उपवन की शोभा है उसी

प्रकार भिन्नता से हमारे जीवन की शोभा है। यदि सब लोग एक जैसे हो जायेंगे तो जीवन

में आनंद नहीं आयेगा। इसलिए भेदभाव मिटाने के लिए व्यापक रूप से सोचना चाहिए।

प्रत्येक व्यक्ति के विशेष गुण की ओर ध्यान देना चाहिए। हर समय दूसरे के दोष को

नहीं देखना चाहिए।

   हमेशा अपने को दूसरे व्यक्ति के स्थान पर

रखकर सोचना चाहिए, यदि मैं उसकी जगह होता तो कैसा अनुभव करता, क्या सोचता और क्या

करता। दूसरे के दृष्टिकोण को समझने की कोशिश करनी चाहिए। इस प्रकार आपसी भेद भाव को

कम कर सकते हैं।

Similar questions