Social Sciences, asked by nasimkn68, 9 months ago

भेदभाव दूर करने के लिए कुछ उपाय लिखिए।​

Answers

Answered by shishir303
34

भेदभाव एक सामाजिक विकार है, जन्म से सभी प्राणी सामान स्तर पर होते हैं, लेकिन हमारे समाज में उन्हें धर्म, जाति, रंग, आर्थिक हैसियत, भाषा, क्षेत्रीयता आदि के आधार पर बांट दिया जाता है। किसी को जन्म से उच्च मान लिया जाता है तो किसी को जन्म से ही निम्नस्तर का मान लिया जाता है। कुछ भेदभाव समाज में जन्म के बाद भी पनप जाते हैं।

किसी समाज की सर्वश्रेष्ठ प्रगति के लिये उसमें समानता होनी जरूरी है, जो भेदभाव तो समाप्त करके ही आ सकती है। भेदभाव को दूर करने के निम्नलिखित उपाय हो सकते हैं...

  • हमें सबसे पहले सामाजिक चेतना लानी होगी और समाज में सभी लोगों को जागरूक करना होगा कि भगवान ने सभी प्राणी सम्मान बनाए हैं। सब अपने कर्मों से श्रेष्ठ बनते न कि जन्म से। जन्म से ही किसी नीचा मान लेना ठीक नही है।
  • भेदभाव रोकने के लिये सख्त कानून बनाने होंगे। सभी वर्गों को समान अधिकार देने होंगे ताकि किसी के मन हीनता का भाव नही आये।
  • लोगों की मानसिकता में भी परिवर्तन लाना होगा। समाज के कुछ वर्गों के लोग जो स्वयं को श्रेष्ठ मान बैठे हैं. उनकी सोच में बदलाव लाना होगा।
  • समाज में जो पिछड़े वर्ग हैं, उनको आगे लाने के लिये ठोस कदम उठाने होंगे ताकि वो अन्य लोगो के समान स्तर पर आ सकें।
  • भेदभाव जैसी प्रवृत्ति को बढ़ावा देने वाले लोगों का सामाजिक विरोध करना होगा, और ऐसे लोगों को कानूनी रूप से दंडित करने का भी प्रावधान होना चाहिए ताकि लोग भेदभाव की प्रवृत्ति से बचें।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions