भेदभाव दूर करने के लिए उपाय लिखिए
Answers
Answer:
- Samajik samanyata
- Arthik Samanyata
Answer:
अपने अंदर से अंग्रेज़ीयत को निकालो अंग्रेजो ने हम लोगो को और हमारे देश को कमज़ोर बनाने केे लिए हमारे सर में भेदभाव करना घुसाया था उसे निकाल फेको
चाहे हम किसी भी र्धम या जाती से क्यों ना हो हमे ये कभी नही भूलना चाहिए हम भारत माता के संतान है एक माँ ना ही अपने बच्चों में भेदभाव करती है और ना ही किसी को छोटा बड़ा मानती है
हमारे घर वालो ने यूँ ही नहीं अपनी जान और जवानी र्कुबान की थी उन्होंने एक मक्सद केे लिए र्कुबान की थी जो थी इस देश की आज़ादी पर सच कहूँ तो देश अाज भी आज़ाद नहीं है
ज़रूर ही तुम कहोगे की हम आज़ाद है पर सच बात तो यही है हम अाज भी आज़ाद नहीं है हम अाज बहुत बड़े गुलामी केे फंदे में फस चुके है और वो है जात पात का र्धम का
अरे इससे अच्छी तो वो गु़लामी थी जब हिन्दू, मुस्लिम, सिख सभी एक थाली में बैठ केे खाना खाते थे और सोचते थे कैसे इन अंग्रेज़ो को अपने देश से बहार खदेरा जाऐ
अाज जब अपने देश की इस दशा को देखती हूँ तो रोना आता है क्या पता वो लोग भी रोते हो.....
अपने अंदर केे भारतीय को जगाओ आगे आओ ज़रूरत मंदो केे आँख केे आँसू पोछो.....