भू' धातु में तुमुन् प्रत्यय लगाने पर शब्द बनेगा
(I) भूतम्
(ii) भवितुम्
(iii) भवतुम्
(iv) भूत्वा
Answers
सही जवाब है,
(I) भूतम्
व्याख्या :
‘प्रत्यय’ वे शब्दांश होते हैं, जिनका स्वतंत्र रूप में तो कोई अर्थ नहीं होता परंतु जो किसी शब्द के अंत में लगाए जाते हैं। इस कारण उस शब्द का या तो अर्थ पूरी तरह बदल जाता है अथवा शब्द के अर्थ को एक विस्तार मिलता है। अंग्रेजी में प्रत्यय को सफिक्स (Suffix) कहते हैं। प्रत्यय शाब्दिक अर्थ है ‘साथ में किंतु बाद में चलने वाला’। जिस तरह उपसर्ग का कार्य शब्द के आरंभ लगकर शब्द के अर्थ को बदल देना है, उसी तरह प्रत्यय का कार्य शब्द के अंत में लगकर शब्द के अर्थ को बदल देना है।"
Answer:
(ii) भवितुम्
Explanation:
(i) भूतम्
भूतम् के जैसा कोई शब्द नहि होता है।
(iii) भवतुम्
भवतुं का भी कोई स्पष्ट अर्थ नहि होता है।
(iv)भूत्वा
भूत्वा शब्द की रचना भू+कत्व=भूत्वा से हुई है इस्लिये भूत्वा शब्द मे कत्वा प्रत्यय का प्र
योग होता है ना की तुमुन् प्रत्यय का।
धन्यवादाः।