भीड़ के लोगों का एक आदमी पर पत्थर फेंकना - एक महात्मा का आना - लोगों द्वारा उस व्यक्ति के पापों की शिकायत - महात्मा से न्याय की मॉग - महात्मा का न्याय - " ठीक है , पत्थर मारों , पर पहला । पत्थर वह उठाय जो पूर्ण निष्पाप हो " - किसी का आगे न बढ़ना - भीड़ का चुप रहन�� - महात्मा का उपदेश
Answers
Answered by
13
Answer:
Explanation:
MAHATMA KA UPDESH YAH HAI KI KISI AUR KO PARAKHNE SE PAHLE TUM KHUD DEKHO KI TUM KHUD KYA HO TUM USH LAYAK HO JO TUM DUSRE KO BOL RHE HO
Answered by
51
भीड़ के लोग एक आदमी पर पत्थर फेंक रहे थे। तभी एक महात्मा जी आए और लोगों ने उन्हें बताया कि उस आदमी ने क्या पाप किया है। और महात्मा से न्याय करने की मांग की महात्मा जी ने कहा कि ठीक है पत्थर मारो पर पहला पत्थर वही उठाएगा, जो पूर्ण निष्पाप होगा। इस पर किसी व्यक्ति ने पत्थर नहीं उठाया और भीड़ चुप हो गई। तब महात्मा जी ने कहा कि जो पाप करता है उसको उसकी सजा अपने आप ऊपर वाला देता है ,दूसरों को परखने से पहले खुद को परखो।
तुम क्या हो?
बोध:-दूसरों की गलतियां निकालने से पहले हमें परख लेना चाहिए कि हम कितने सही है।
Explanation:
helpful for you
Similar questions