भेड़ और भेड़िए पाठ के द्वारा लेखक ने समाज में फैली किस राजनीतिक बुराई का विश्लेषण किया है विस्तार से लिखिए
thoda sa accha answer dena please file work ke liye chahiye
Answers
Answered by
0
उत्तर. इस कहानी में भेड़ और भेड़ियों को प्रतीक बनाकर लेखक ने समाज में व्याप्त राजनेताओं के चरित्र को उजागर किया है कि किस तरह वे आम जनता को अपने लुभावने वादों में फँसाकर वोट हथिया लेते हैं और सत्ता में आने के बाद इन्हीं आम लोगों को भूल जाते हैं। ‘भेड़ और भेड़िये’ कहानी हमें राजनीतिज्ञों के षडयंत्रों तथा अपने चुनाव के अधिकार के सही प्रयोग करने के बारे में भी बताती है। भोली-भाली जनता को नेता और उनके चापलूस मिलकर गुमराह करते रहते हैं। अत: जनता को चाहिए कि वे सतर्क और सावधान रहकर अपने अधिकारों का प्रयोग करें।
Similar questions