"भिड़ो या भागो' अनुक्रिया का संबंध है
(A
)
डोलार्ड एवं मिलर से
(B)
कैनन से
(C)
कोहेन से
(D)
सिंगर से
Answers
Answered by
0
Explanation:
answer give me in important question
Answered by
0
"भिड़ो या भागो' अनुक्रिया का संबंध कैनन से है।
विकल्प ( B ) सही विकल्प है।
- यह प्रश्न जीवन की चुनौतियों का सामना पाठ से लिया गया है ।
- इस पाठ में मनुष्य के मनोविज्ञान से संबंधी बातो का उल्लेख किया गया है ।
- आज मानव चिंता या दबाव की स्थिति में न रहा है। दबाव को अंग्रेजी में स्ट्रेस कहा जाता है।
- स्ट्रेस की स्थिति तब पैदा हो जाती है जब मनुष्य अपने जीवन की समस्याओं से जूझ नहीं पाता, समस्या का समाधान तो नहीं कर पाता , निराश होकर अपनी रही सही शक्ति भी खो देता है।
- यह सही बात है कि हर किसी के जीवन में समस्याएं है परन्तु हर किसी का इन समस्याओं से निपटने का अलग तरीका होता है। कोई विकट परिस्थितियों में अपना धैर्य बनाए रखता है और समस्याओं से पार हो जाता है। जो समस्याओं को संभाल नहीं पता वह पस्त हो जाता है , निराशावादी हो जाता है। उस पर दबाव या स्ट्रेस बना ही रहता है।
#SPJ3
Similar questions