Social Sciences, asked by anchitha9701, 11 months ago

बहुउद्देशीय परियोजना का क्या तात्पर्य है?
(अ) एक योजना जो सभी वर्गों के लिए लाभकारी होती है।
(ब) पंचवर्षीय योजनाएँ ही बहुउद्देशीय योजनाएँ हैं।
(स) एक नदी पर बाँध बनाकर कई उद्देश्यों की पूर्ति करना।
(द) कई योजनाओं को एक साथ बनाना बहुउद्देशीय योजनाएँ हैं।

Answers

Answered by shishir303
0

इस प्रश्न का सही उत्तर है, विकल्प...

(स) एक नदी पर बाँध बनाकर कई उद्देश्यों की पूर्ति करना।

एक नदी पर बाँध बनाकर कई उद्देश्यों करने के कारण नदी घाटी परियोजनाओं को बहुउद्देश्यीय कहा जाता है।

नदी घाटी परियोजनाओं को बहुउद्देश्यीय इसलिये कहा जाता है क्योंकि किसी भी नदी की घाटी पर बाँध आदि बनाकर अनेक तरह के उद्देश्यों की पूर्ति की जाती है। ये उद्देश्य मानव हितार्थ होते हैं, इसके लिये नदी के जल-थल का मानव के हित के लिये पूरी तरह से उपयोग किया जाता है।

नदी घाटी परियोजनाओं में बहुत कार्य और उद्देश्य होते हैं, जैसे कि बडे़-बड़े बाँधों का निर्माण, बाँधों द्वारा बिजली का उत्पादन, बाढ़ की रोकथाम का उपाय करना, नदियों में जलमार्ग विकसित करना, बाँधो से जल का संग्रहण कर उस जल को कृषि में सिंचाई आदि के कार्य में लाना, नदी के पानी को रोककर भूमि कटाव को बचाना, पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराना, पानी से संबंधित उद्योगों जैसे मत्यस्य पालन को बढ़ावा देना, नदियों को प्रदूषण के करके स्वच्छ और निर्मल बनाना आदि।

Answered by ItzCuteChori
0

\huge{\underline{\underline{\boxed{\boxed{\mathfrak{\red{Hi \:Dear}}}}}}}

{\large\bf{\mid{\overline{\underline{Answer}}}\mid}}

(स) एक नदी पर बाँध बनाकर कई उद्देश्यों की पूर्ति करना।

Similar questions