Hindi, asked by kolhekaran358, 4 months ago

भाव के अर्थ की दृष्टी से होनेवाले वाक्य के कितने
प्रकार हैं?​

Answers

Answered by bhatiamona
0

भाव के अर्थ की दृष्टि से वाक्य को आठ भेदों में बांटा गया है।

  • विधान वाचक वाक्य
  • प्रश्नवाचक वाक्य
  • संकेतवाचक वाक्य
  • संदेह वाचक वाक्य
  • इच्छा वाचक वाक्य
  • आज्ञा वाचक वाक्य
  • निषेधवाचक वाक्य
  • विस्मयादिबोधक वाक्य

व्याख्या :

विधानवाचक वाक्य में किसी कार्य की होने की सूचना का बोध होता है।

प्रश्नवाचक वाक्य में कोई प्रश्न पूछे जाने का बोध होता है।

संकेतवाचक वाक्य में किसी घटना, वस्तु आदि के लिए संकेत व्यक्त किया जाता है।

संदेह वाचक वाक्य वे वाक्य होते हैं, जो किसी घटना होने के संबंध में संदेह व्यक्त करते हैं।

इच्छा वाचक वाक्य से कोई इच्छा, कामना, आकांक्षा व्यक्त की जाती है।

आज्ञा वाचक वक्त में किसी को आज्ञा, आदेश, अनुमति देने का बोध होता है।

निषेधवाचक वाक्य किसी कार्य के नकारात्मक रूप से संपन्न होने का बोध कराता है।

विस्मयादिबोधक वाक्य में आश्चर्य, हर्ष, विषाद, दुख जैसे भाव व्यक्त किए जाते हैं।

Similar questions