भूविक्षेपी पवनें क्या हैं?
Answers
Answer:
(iii) भूविक्षेपी पवनें:
जब समदाब रेखाएं सीधी हो और घर्षण का असर नही होता तो , दाब प्रवणता बल कोरिआॅलिस बल से संतुलित हो जाता है और इसके कारण पवनें समदाब रेखाओं के समांतर बहती हैं। इन समांतर पवनों को भूविक्षेपी पवनों के नाम से जाना जाता हैं।
भूविक्षेपी पवनें क्या हैं?
भूविक्षेपी पवन से तात्पर्य उन पवन से होता है, जो समदाब रेखा के समानांतर बहती हैं। ऐसी पवन समदाब रेखा सीधी होने पर तथा घर्षण का प्रभाव ना होने पर दाब प्रवणता बल तथा कॉरिऑसिस बल के संतुलित हो जाने पर समदाब रेखाओं के समानांतर बहती हैं। यह पवन भूविक्षेपी पवनों के नाम से जानी जाती हैं। ये पवन का वेग और उनकी दिशा पवनों को उत्पन्न करने वाले बलों का परिणाम होते है।
जब पृथ्वी की सतह से 2 से 3 किलोमीटर की ऊंचाई पर वायुमंडल में पवन धरातलीय घर्षण के प्रभाव से मुक्त हो जाती हैं तथा दाब प्रवणता तथा कॉरिऑसिस बल से नियंत्रित होती हैं तो भूविक्षेपी पवन बनती हैं।
#SPJ3
Learn more:
पवनाविमुख ढाल जहाँ प्रायः वर्षा नहीं होती उसे कहा जाता है
(अ) वृष्टि छाया क्षेत्र
(ब) अतिवृष्टि क्षेत्र
(स) पवनाविमुख क्षेत्र
(द) भूकम्प छाया क्षेत्र।
https://brainly.in/question/12539037
विश्व का प्रथम सौर और पवन चालित बस अड्डा कहां है?
https://brainly.in/question/31264535