बहुविकल्प 1. 'वह व्यक्ति कहाँ है, जो यहाँ कल आया था?' वाक्य में कौन-सा उपवागय है। (क) रामा राणाक्य (स) विशेष वाक्य (ग) 10 गा विशोषण सपवाक्य (1) उपरोकामे से कोई नही
Answers
'वह व्यक्ति कहाँ है, जो यहाँ कल आया था?' वाक्य में कौन-सा उपवाक्य है।
(क) संज्ञा उपवाक्य (स) विशेषण उपवाक्य
(ग) क्रिया-विशेषण उपवाक्य (घ) उपरोक्त में से कोई नही
सही उत्तर है...
➲ विशेषण आश्रित उपवाक्य
⏩ ‘वह व्यक्ति कहाँ है, जो यहाँ कल आया था?’ इस वाक्य में ‘विशेषण उपवाक्य’ है। विशेषण आश्रित उपवाक्य में उपवाक्य प्रधान वाक्य के लिये एक विशेषण की तरह कार्य करता है। यहाँ जो यहाँ कल आया था, ये उपवाक्य एक विशेषण की तरह कार्य कर रहा है, इसलिये ये एक विशेषण आश्रित उपवाक्य होगा।
आश्रित उपवाक्य वे उपवाक्य होते हैं जो किसी वाक्य में प्रधान उपवाक्य पर आश्रित होते हैं। किसी वाक्य में प्रधान उपवाक्य किसी पर आश्रित नहीं होता अर्थात वो स्वतंत्र होता है और उसकी क्रिया मुख्य क्रिया होती है, लेकिन उस पर आश्रित दूसरा उपवाक्य आश्रित उपवाक्य कहलाता है क्योंकि वह प्रधान उपवाक्य पर आश्रित होता है।
आश्रित उपवाक्य कि, यदि, जो आदि से प्रारंभ होते हैं। आश्रित उपवाक्य तीन प्रकार के होते हैं।
- संज्ञा उपवाक्य
- विशेषण उपवाक्य
- क्रिया विशेषण उपवाक्य
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○