Hindi, asked by rajeevbirampur, 1 month ago

बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर
(क) इस पाठ के लेखक का नाम बताएँ
(i) शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
(ii) शिवप्रसाद सिंह
(iii) यतीश अग्रवाल
(iv) नागार्जुन

(ख) लेखक की कमजोरी क्या थी?
(i) घर न जाने की
(ii) घर में लड़ाई-झगड़े करने की
(iii) घर की याद सताने की
(iv) घर पर सोते रहने की

(ग) दादी माँ का व्यक्तित्व कैसा था?
(i) स्नेह और ममता भरा।
(ii) क्रोधपूर्ण
(iii) झगड़ालु
(iv) चिढ़चिढ़ा

(घ) दादी माँ क्यों उदास रहती थी?
(i) पड़ोसियों से झगड़ा होने के कारण
(ii) अपने पुत्र द्वारा अपमानित करने के कारण
(iii) दादा जी की मृत्यु हो जाने के कारण
(iv) पुत्र की मृत्यु हो जाने के कारण



(ङ) पाठ में बच्चे किस महीने में झागदार पानी में नहाते थे?
(i) आषाढ़
(ii) माघ
(iii) क्वार
(iv) भादो

(च) विवाह से चार-पाँच दिन पहले औरतें क्या करती थीं?
(i) भजन
(ii) भोजन
(iii) अभिनय
(iv) रात भर गीत गाती थी

(छ) कौआ पहले कहाँ बैठा था?
(i) आम के पेड़ पर
(ii) खिड़की पर
(iii) छत पर
(iv) दरवाजे पर

(ज) नहाकर लौटने पर दादी माँ लेखक के लिए क्या लेकर आई थी?
(i) मिठाई
(ii) फल
(iii) चबूतरे की मिट्टी
(iv) नए कपड़े​

Answers

Answered by shravanieasy
2

Answer:

Question 1.

इस पाठ के लेखक का नाम बताएँ-

(a) शिवमंगल सिंह ‘सुमन’

(b) शिवप्रसाद सिंह

(c) यतीश अग्रवाल

(d) नागार्जुन

Answer (b) शिवप्रसाद सिंह

Question 2.

लेखक की कमज़ोरी क्या थी?

(a) घर न जाने की

(b) घर में लड़ाई-झगड़े करने की

(c) घर की याद सताने की

(d) घर पर सोते रहने की

Answer

Answer: (c) घर की याद सताने की

दादी माँ का व्यक्तित्व कैसा था?

(a) स्नेह और ममता भरा

(b) क्रोधपूर्ण

(c) झगड़ालु

(d) चिढ़चिढ़ा

Answer

Answer: (a) स्नेह और ममता भरा

दादी माँ क्यों उदास रहती थी?

(a) पड़ोसियों से झगड़ा होने के कारण

(b) अपने पुत्र द्वारा अपमानित करने के कारण

(c) दादा जी की मृत्यु हो जाने के कारण

(d) पुत्र की मृत्यु हो जाने के कारण

Answer

Answer: (c) दादा जी की मृत्यु हो जाने के कारण

पाठ में बच्चे किस महीने में झागदार पानी में नहाते थे?

(a) आषाढ़

(b) माघ

(c) क्वार

(d) भादो

Answer

Answer: (c) क्वार

विवाह से चार-पाँच दिन पहले औरतें क्या करती थीं?

(a) भजन

(b) भोजन

(c) अभिनय

(d) रात भर गीत गाती थी

Answer

Answer: (d) रात भर गीत गाती थी

Question 7.

कौआ पहले कहाँ बैठा था?

(a) आम के पेड़ पर

(b) खिड़की पर

(c) छत पर

(d) दरवाज़े पर

Answer

Answer: (b) खिड़की पर

Question 8.

नहाकर लौटने पर दादी माँ लेखक के लिए क्या लेकर आई थी?

(a) मिठाई

(b) फल

(c) चबूतरे की मिट्टी

(d) नए कपड़े

Answer

Answer: (c) चबूतरे की मिट्टी

Explanation:

Please mark me brainliest it took me soo hard to do by the my book is also same but maine Chapter 1 hi kiya tha khali aapne chapter 2 ka diya hai

Similar questions