Hindi, asked by Juleshwara, 10 months ago

बहुविकल्पी प्रश्रोत्तर ( सही उत्तर चूनो
(क) 'हम पंछी उन्मुक्त गगन के' पाठ के रचयिता हैं
(i) भवानी प्रसाद मिश्र (ii) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना (iii) शिवमंगल सिंह 'सुमन'
(iv) महादेवी वर्मा
(ख) पक्षी कहाँ का जल पीना पसंद करते हैं?
(i) नल का जल (ii) वर्षा का जल (iii) नदी-झरनों का जल (iv) पिंजरे में रखी कटोरी का जल
(ग) बंधन किसका है?
(i) स्वर्ण का (ii) श्रृंखला का (iii) स्वर्ण श्रृंखला का (iv) मनुष्य का
(घ) लंबी उड़ान में क्या-क्या संभावनाएँ हो सकती थीं?
(i) क्षितिज की सीमा मिल जाती (ii) साँसों की डोरी तन जाती (ii) ये दोनों बातें हो सकती थीं (iv) कुछ नहीं होता
(ङ) पक्षी क्यों व्यथित हैं?
(i) क्योंकि वे बंधन में हैं।
(ii) क्योंकि वे आसमान की ऊँचाइयाँ छूने में असमर्थ हैं।
(iii) क्योंकि वे अनार के दानों रूपी तारों को चुगने में असमर्थ हैं।
(iv) उपर्युक्त सभी​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

(3)

(3)

(3)

(3)

(4)

Explanation:

शिवमंगल सिंह

नदी-झरनों का जल

स्वर्ण श्रृंखला का

ये दोनों बातें हो सकती थीं

उपर्युक्त सभी

Answered by syed2020ashaels
0

(क) 'हम पंछी उन्मुक्त गगन के' पाठ के रचयिता हैं –शिवमंगल सिंह 'सुमन'

(ख) पक्षी जल पीना पसंद करते हैं–नदी-झरनों का जल

(ग) बंधन किसका है–स्वर्ण श्रृंखला का

(घ) लंबी उड़ान में संभावनाएँ हो सकती थीं–

  • क्षितिज की सीमा मिल जाती
  • साँसों की डोरी तन जाती

(ङ) पक्षी व्यथित हैं–

(i) क्योंकि वे बंधन में हैं।

(ii) क्योंकि वे आसमान की ऊँचाइयाँ छूने में असमर्थ हैं।

अतः

) (iii) शिवमंगल सिंह 'सुमन'

ख) (iii) नदी-झरनों का जल

) (iii) स्वर्ण श्रृंखला का

घ) (ii) ये दोनों बातें हो सकती थीं

ङ)(iv) उपर्युक्त सभी

Project code #SPJ2

Similar questions