Social Sciences, asked by shyamkohli8322, 9 months ago

बहुविकल्पात्मक प्रश्न
प्रश्न 1.
भारत के पश्चिम में स्थित पड़ौसी देश है-
(अ) चीन
(ब) पाकिस्तान
(स) बांग्लादेश
(द) भूटान

Answers

Answered by varadpawar1234
2

Answer:

option ब that is pakistan

Answered by bhatiamona
1

Answer:

(ब) पाकिस्तान

भारत के पश्चिम में स्थित पड़ौसी देश पाकिस्तान है |

भारत के पश्चिमी भाग में पाकिस्तान नाम का देश स्थित है। पाकिस्तान कभी भारत का ही एक हिस्सा था लेकिन 14 अगस्त 1947 को भारत से अलग कर दिया गया और 15 अगस्त 1947 को भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली। उस समय पाकिस्तान के दो भाग पश्चिमी पाकिस्तान और पूर्वी पाकिस्तान थे लेकिन 1971 में पूर्वी पाकिस्तना बांग्लादेश नाम से नया देश बना। पाकिस्तान एक मुस्लिम बहुल देश है जिसकी आबादी लगभग 19 करोड़ है।

Similar questions