Hindi, asked by arjunk61481, 5 months ago

बहुव्रीहि और कर्मधारय का परिभाषा स्पष्ट कीजिए​

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

इसमें दोनों पद किसी अन्य अर्थ को व्यक्त करते हैं और वे किसी अन्य संज्ञा के विशेषण की भांति कार्य करते हैं। दूसरे शब्दों में- बहुव्रीहि समास ऐसा समास होता है जिसके समस्त्पदों में से कोई भी पद प्रधान नहीं होता एवं दोनों पद मिलकर किसी तीसरे पद की और संकेत करते हैं वह समास बहुव्रीहि समास कहलाता है।

__________________

Answered by ankitashaw858
2

Answer:

बहुव्रीहि समास वह समास होता है जिसमें दोनों पद में कोई पद प्रधान नहीं होता है। तथा दोनों पद मिलकर किसी तीसरे पद की ओर संकेत करते हैं, उसे बहुव्रीहि समास कहते हैं।

कर्मधारय समास (Oppositional Determinative Compound) जिसका पहला पद विशेषण और दूसरा पद विशेष्य अथवा एक पद उपमान तथा दूसरा पद उपमेय हो तो, वह 'कर्मधारय समास' कहलाता है। विशेषण–विशेष्य : नीलकमल – नीला है जो कमल |

please mark me as brainliest.

Similar questions