Hindi, asked by hrisitmishra43, 1 year ago

बहुव्रीहि और द्विगु में अंतर​

Answers

Answered by Anonymous
34

Answer:

समास

परस्पर संबंध रखने वाले दो या दो से अधिक पदों ( शब्दों ) के मेल को समास कहते हैं ।

द्विगु समास और बहुव्रीहि समास में अंतर

द्विगु समास में समस्त पद का संख्यावाचक विशेषण होता है , और दूसरा पद उसका विशेष्य , परंतु बहुव्रीहि समास में समस्त पद ही विशेषण का काम करता है । कुछ ऐसे उदाहरण मिल जाते हैं , जिन्हें दोनों समाजों के अंतर्गत रखा सकता है ।

जैसे :- चतुर्भुज , चतुर्मुख , त्रिनेत्र । इसके विग्रह करने पर निर्भर करता है कि यह द्विगु समास या फिर बहुव्रीहि समास में से किस समास के उदाहरण माने जाएंगे ।

जैसे :--

चतुर्भुज

  • चार चार भुजाओं का समूह ( द्विगु समास )
  • चार भुजाएं हैं जिसकी अर्थात विष्णु ( बहुव्रीहि समास )

त्रिनेत्र

  • तीन नेत्रों का समूह ( द्विगु समास )
  • तीन नेत्र हैं जिसके अर्थात शिव ( बहुव्रीहि समास )

#AnswerWithQuality

#BAL

Answered by gamersnowflake5
6

Answer:

द्विगु समास में समस्त पद का संख्यावाचक विशेषण होता है , और दूसरा पद उसका विशेष्य , परंतु बहुव्रीहि समास में समस्त पद ही विशेषण का काम करता है । कुछ ऐसे उदाहरण मिल जाते हैं , जिन्हें दोनों समाजों के अंतर्गत रखा सकता है । जैसे :- चतुर्भुज , चतुर्मुख , त्रिनेत्र ।

Similar questions