Hindi, asked by aryan39214174, 11 months ago

भावार्थ स्पष्ट कीजिए-
लेकिन पंख दिए हैं, तो
आकुल उड़ान में विप्न न डालो।​

Answers

Answered by abhishek3852
63

अगर भगवान ने कुछ तुम्हे उंड़ने योग्य बनाया ह तो दूसरो को भी करने उंड़ने मे बाधा मत डालो

Answered by Archikumari
98

Answer:

लेकिन पंख दिए हैं तो आकुल उड़ान में विघ्न न डालो अर्थात

Explanation:

पंछियों को ईश्वर ने आकाश में उड़ने के लिए पंख दिए हैं पिंजरे में कैद रहने के लिए नहीं। जिस प्रकार इस पावन धरती पर रहने का अधिकार मनुष्य जाती को है उस प्रकार अन्य जीव जंतु को भी है। उन्हें पिंजरे में बंद करके हम उनसे उनका अधिकार नहीं छीन सकते है।यह धर्म के विरद्ध है।

Similar questions