Hindi, asked by minalprakash87, 10 months ago

भावार्थ स्पष्ट कीजिए -
लेकिन पंख दिए हैं तो
आकुल उड़ान में बिघन मत डालो।

Answers

Answered by singhat75
26

Answer:

कवि यहां कहना चाहते हैं कि अगर चिड़िया को पंख दिए हैं एवं अगर वह उड़ना चाहती है तो उसकी इस आकुल अर्थात उतावली उड़ान में बाधा मत डालो

Answered by ravikumarjha56
6

कविता की इस पंक्ति का अर्थ यह है कि, अगर भगवान ने पक्षियों को उड़ने के लिए पंख दिए हैं, फिर भी हम इंसान पक्षियों को पिंजरे में कैद कर देते हैं। लेकिन पक्षियों की इच्छा यह है कि, हम उनके उड़ाने में मुसीबतें पैदा ना करें और उन्हें स्वतंत्र रहने दे।

Similar questions