Hindi, asked by niranjanrangari63, 9 hours ago

भाव स्पष्ट कीजिए- मेरा नाम हिंदुस्तानी क्रांति का प्रतीक बन चुका है और क्रांतिकारी दल के आदर्शों और कुरबानियों ने मुझे बहुत ऊँचा उठा दिया है। इतना ऊँचा कि जीवित रहने की स्थिति में इससे ऊँचा मैं हरगिज़ नहीं हो सकता।​

Answers

Answered by ThePapaKaHelicopter
2

उत्तर.मेरा नाम हिंदुस्तानी क्रांति का प्रतीक बन चुका है और क्रांतिकारी दल के आदर्शो और कुर्बानियों ने मुझे बहुत ऊंचा उठा दिया है-इतना ऊंचा कि जीवित रहने की स्थिति में इससे ऊंचा मैं हरगिज नहीं हो सकता। आज मेरी कमजोरियां जनता के सामने नहीं हैं।

 \\  \\  \\ \colorbox{lightgreen} {\red★ANSWER ᵇʸɴᴀᴡᴀʙ⌨}

Answered by himanshu987388
0

Explanation:

मै हिंदुस्तान के हित में होने वाले पूर्ण परिवर्तन का प्रतीक बन चुका हूं और मैं क्रांतिकारियों का आदर्श बन चुका हूं और मेरे त्यागो ने mughe लोगो के लिए सम्मानित बना दिया और उच्चा उठा दिया। अंग्रेजो के शर्त के साथ मै इस सम्मान के साथ जिंदा नहीं रह सकता।

Similar questions