Hindi, asked by princesingh957480, 5 months ago

भाव स्पष्ट कीजिय
4.
पत्तों से लदी डाल
कही हरी कही लाल
कही पड़ी है उरमै
मंद-गय पुष्प माल​

Answers

Answered by taekook7013
2

पत्तों से लदी डाल

कहीं हरी, कहीं लाल,

कहीं पड़ी है उर में

मंद गंध पुष्प माल,

पाट-पाट शोभा श्री

पट नहीं रही है।

पेड़ों पर नए पत्ते निकल आए हैं, जो कई रंगों के हैं। कहीं-कहीं पर कुछ पेड़ों के गले में लगता है कि भीनी‌-भीनी खुशबू देने वाले फूलों की माला लटकी हुई है। हर तरफ सुंदरता बिखरी पड़ी है और वह इतनी अधिक है कि धरा पर समा नहीं रही है।

Please Mark it as Brainliest answer !!

Similar questions