भाव स्पष्ट करें–
यह मिट्रटो यह हवा यह आसमान ₹ जिंदगी,
देश को संवारने का हर अरमान है जिदंगी।
________________________
________________________________________________________________________________________________________________________
Answers
Answer:
देश को संवारने की दिशा में हमारे योगदान पर अनुच्छेद:
Explanation:
भारत विश्व की तेजी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। यदि जनसंख्या के आंकड़ों का विश्लेषण किया जाए तो भारत विश्व का सबसे युवा देश है, यानि कि अन्य देशों की तुलना में भारतवर्ष की जनसंख्या में युवाओं का अनुपात सर्वाधिक है।
किसी भी देश की प्रगति में युवाओं की भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण होती है। भारत की मौजूदा स्थिति को बेहतर बनाने और उन्नति के मामले में इसे बुलन्दियों पर ले जाने का दारोमदार युवाओं के कंधों पर है।
भारत को प्रगति के पथ पर गति देने के लिए हमें बहुत ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं है अपितु अपने मूल कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाना और अपने सामाजिक जीवन में छोटे-छोटे परिवर्तन ही बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं।
उदाहरणतः यदि हर युवा यह प्रण कर ले कि अपने घर, गली, मोहल्ले के आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखेगा तो स्वच्छ भारत के सपने को साकार होने से कोई नहीं रोक सकता। इसी तरह यदि साक्षरता मिशन में प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी सुनिश्चित हो कि हर साक्षर युवा एक निरक्षर को मुफ्त शिक्षा देगा तो जल्द ही पूरा भारत साक्षर हो जाएगा।
अभिप्राय यह है कि यदि हम अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठापूर्वक निभाएं और प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक सकारात्मक प्रयास करे तो हर दिन देश में करोड़ों ऐसे कार्य होंगे जो देश को संवारने के लिए पर्याप्त होंगे।