Hindi, asked by krissaini027, 6 months ago

भाव ,दोष, दशा ,गुण ,स्वभाव का बोध कराने वाले शब्द होते हैं,

जातिवाचक संज्ञा

भाव वाचक संज्ञा

व्यक्तिवाचक संज्ञा​

Answers

Answered by savitakumari60688
3

Answer:

जातिवाचक संज्ञा

Explanation:

भाववाचक संज्ञा – वे संज्ञा शब्द जिनसे प्राणी या वस्तु के गुण, दोष, अवस्था, दशा आदि का ज्ञान होता है, वे भाववाचक संज्ञा कहलाते हैं; जैसे-मिठास, बुढ़ापा, थकान, गरीबी, हँसी, साहस, वीरता आदि शब्द भाव, गुण, अवस्था तथा क्रिया के व्यापार का बोध करा रहे हैं। इसलिए ये भाववाचक संज्ञाएँ हैं।

Answered by ParvezShere
0

उपयुक्त दिए प्रश्न का सही उत्तर ऑप्शन १) भाववाचक संज्ञा है

भाववाचक संज्ञा - हमे किसी व्यक्ति के भाव , दोष , गुण, आदि अवस्थाओं के बारे में ज्ञात करती है। यह संज्ञा हमारे भावों को व्यक्त करने के काम आती है। उदहारण - सुंदरता

१.  अनिल के मानसिक विचारो की सुंदरता को कोई नहीं बिगड़ सकता।

  • यहा पर सुंदरता प्रयोग करा गया शब्द हमारे भावों को व्यक्त करता है , और इसी कारण से यह भाववाचक संज्ञा का हिस्सा है।

  • संज्ञा के और २ प्रकार होते है -

१. व्यक्तिवाचक संज्ञा - इस संज्ञा के भेद द्वारा हमे किसी खास  जगह या व्यक्ति  , वस्तु के बारे में ज्ञात होता है ।

उदहारण -

  • मेरी बहन की बेटी अमेरिका पढ़ने गई है ।

यहां पर अमेरिका प्रयोग किया गया शब्द व्यक्ति वाचक संज्ञा का भाग है ।

२. जातिवाचक संज्ञा - इस संज्ञा के भेद में हमे समान रूप से पाए गए व्यक्ति , वस्तु और जगह का बोध कराया जाता है।

उदहारण - नदी

  • यह नदी हमारे पूर्वाचल गांव की है ।

यहां नदी शब्द जातिवाचक संज्ञा का बोध कराता है ।

#SPJ3

Similar questions