Hindi, asked by Anonymous, 7 months ago

भाव वाच्य किसे कहते है।।​

Answers

Answered by hkaur213
0

भाव वाच्य की परिभाषा निम्नलिखित है |

  • क्रिया के उस रूपांतर को भाव वाच्य कहते है जिससे वाक्य में क्रिया अथवा भाव की प्रधानता का बोध हो |
  • क्रिया के जिस रूप में न तो कर्ता की प्रधानता हो न कर्म की , परन्तु क्रिया का भाव ही प्रधान हो, वहां भाव वाच्य होता है |
  • उदहारण -
  1. मुझसे शोर में पढाई  नही हो पाती |
  2. हमसे वहां नही रुका जाता |
  3. अनिल से तेज दौड़ा जाता है |

Similar questions