भाववाचक के 10 उदाहरण लिखो बनाकर
Answers
Answer:
भारत में गरीबी बढ़ रही है।
गरीबी शब्द से गरीब होने के भाव का बोध हो रहा है। अतः गरीबी एक भाववाचक संज्ञा शब्द है।
मेरा बचपन खेलकूद में बीता।
बचपन शब्द से बच्चा होने के भाव का बोध हो रहा है। अतः बचपन एक भाववाचक संज्ञा है।
मेरे दोस्त की लम्बाई मेरे से अधिक है।
लम्बाई शब्द से लम्बा होने के भाव का बोध हो रहा है। अतः लम्बाई एक भाववाचक संज्ञा है।
रमेश और सुरेश की आपस में दोस्ती है।
दोस्ती शब्द से दोस्त होने के भाव का बोध हो रहा है। अतः दोस्ती एक भाववाचक संज्ञा है।
विकास की आवाज़ में बहुत मिठास है।
मिठास शब्द से आवाज़ मीठी होने का बोध हो रहा है। अतः मिठास एक भाववाचक संज्ञा है।
तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा।
आज़ादी शब्द से आज़ाद होने के भाव का बोध हो रहा है। अतः आज़ादी एक भाववाचक संज्ञा है।
मुझे तुम पर काफी गुस्सा आ रहा है।
इस वाक्य में गुस्सा आना एक भाव को प्रदर्शित करता है, इस कारण यह भाववाचक संज्ञा का उदाहरण है।
मैं तुम से प्रेम करता हूँ।
इस वाक्य में ‘प्रेम’ एक भाव यानी अनुभव को जताता है, जिसकी वजह से यह भाववाचक है।
इंसानियत के नाते तुम्हें उसकी मदद करनी चाहिए।
उपरोक्त वाक्य भाववाचक संज्ञा का उदाहरण वाक्य है, जिसमें में ‘इंसानियत’ एक भाव है।
तुमसे मिलके मेरी बचपन की यादें ताज़ा हो गयी।
ऊपर दिए वाक्य में ‘बचपन’ एवं ‘यादें’ हमें भावों के बोध करा रहें हैं अतः यह वाक्य भाववाचक संज्ञा का उदाहरण है।
तुम्हारे बाग़ में फूलो की सुंदरता देखते ही बनती है।
दिए गए वाक्य में सुंदरता एक भाव है अतः यह वाक्य भाववाचक संज्ञा के उदाहरण है।
हमें छोटे बच्चों पर गुस्सा नहीं करना चाहिए।
ऊपर दिया वाक्य भाववाचक संज्ञा का उदाहरण है क्योंकि इसमें ‘गुस्सा’ शब्द हमें एक भाव का बोध कराता है।
दौड़ने से मुझे थकान का अनुभव होता है।
थकान शब्द हमें एक थकने के भाव का बोध होता है अतः यह एक भाववाचक संज्ञा का उदाहरण है।
आज भी लोग जय और वीरू की दोस्ती का उदाहरण देते हैं।
ऊपर दिये गए वाक्य में ‘दोस्ती’ शब्द हमें एक भाव का बोध कराता है अतः यह एक भाववाचक संज्ञा है।
जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा बनाना
मनुष्य = मनुष्यता
मित्र = मित्रता
प्रभु = प्रभुता
बच्चा = बचपन
शैतान = शैतानी
शत्रु = शत्रुता
समाज = सामाजिकता
मूर्ख = मूर्खता
डाकू = डकैती
माता = मातृत्व
युवक = योवन
भ्राता = भ्रातृत्व
आदमी = आदमियता
सेवक = सेवा
अध्यापक = अध्यापन
भाई = भाईचारा
वकील = वकालत
साधू = साधुता
इंसान = इंसानियत
पात्र = पात्रता
सर्वनाम से भाववाचक संज्ञा बनाना
सर्व = सर्वस्व
माँ = ममता, ममत्व
पराया = परायापन
अपना = अपनापन
निज = निजत्व
विशेषण से भाववाचक संज्ञा बनाना
अच्छा = अच्छाई
सुन्दर = सुन्दरता, सौंदर्य
शीतल = शीतलता
सफल = सफलता
कायर = कायरता
चतुर = चातुर्य, चतुराई
निर्बल = निर्बलता
बड़ा = बड़प्पन
कातर = कातरता
मधुर = मधुरता, माधुर्य
छोटा = छुटपन
भला = भलाई
तीखा = तीखापन
मीठा = मिठास
सरल = सरलता
निपुण = निपुणता
नीच = नीचता
तीक्ष्ण = तीक्ष्णता
ऊँचा = ऊंचाई
बूढा = बुढ़ापा
काला = कालापन
नीला = नीलापन
लाल = लाली
वीर = वीरता
लालची = लालच
डरावना = डर
क्रोधी = क्रोध
भिन्न =w
Answer:
अच्छा-अच्छाई
बुरा-बुराई
लंबा-लंबाई
मीठा-मिठाई
मित्र-मित्रता
सुंदर-सुंदरता
अपना-अपनापन
पराया-परायापन
गरीब-गरीबी
बड़ा-बड़प्पन