French, asked by enaillz, 1 day ago

) भाववाचक संज्ञा बनाकर वाक्य पूर्ति कीजिए :-
(९) मुझे हर काम में मिल रही है। (सफल)
(२) रमा की ने सबका मन मोह लिया । (नम)
(३) उसकी कोई काम नहीं आई। (चतुर)
(४) वह से दुखी है। (गरीब)


✖️no spam✖️​

Answers

Answered by llCrownPrincell
57

Explanation:

मुझे हर काम में सफलता मिल रही है।

रमा नम्रता की लड़की ने सबका मन मोह लिया।

उसकी चतुराई कोई काम नहीं आई ‌।

वह गरीबी से दुखी है।

Answered by Sauron
59

(१) मुझे हर काम में मिल रही है। (सफल)

\longrightarrow मुझे हर काम में सफलता मिल रही है।

(२) रमा की ने सबका मन मोह लिया । (नम्र)

\longrightarrow रमा की नम्रता ने सबका मन मोह लिया।

(३) उसकी कोई काम नहीं आई। (चतुर)

\longrightarrow उसकी चतुराई कोई काम नहीं आई।

(४) वह से दुखी है। (गरीब)

\longrightarrow वह गरीबी से दुखी है।

अतिरिक्त जानकारी -

संज्ञा के पांच भेद होते हैं :

  • व्यक्तिवाचक संज्ञा
  • जातिवाचक संज्ञा
  • भाववाचक संज्ञा
  • समूहवाचक संज्ञा
  • द्रव्य वाचक संज्ञा

भाववाचक संज्ञा :

जिस संज्ञा शब्द से किसी गुण विशेषताएं स्थिति दशा भाव के नाम का बोध हो उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

जैसे :- खेतों में हरियाली है।

Similar questions