) भाववाचक संज्ञा बनाकर वाक्य पूर्ति कीजिए :-
(९) मुझे हर काम में मिल रही है। (सफल)
(२) रमा की ने सबका मन मोह लिया । (नम)
(३) उसकी कोई काम नहीं आई। (चतुर)
(४) वह से दुखी है। (गरीब)
✖️no spam✖️
Answers
Answered by
57
Explanation:
मुझे हर काम में सफलता मिल रही है।
रमा नम्रता की लड़की ने सबका मन मोह लिया।
उसकी चतुराई कोई काम नहीं आई ।
वह गरीबी से दुखी है।
Answered by
59
(१) मुझे हर काम में मिल रही है। (सफल)
मुझे हर काम में सफलता मिल रही है।
(२) रमा की ने सबका मन मोह लिया । (नम्र)
रमा की नम्रता ने सबका मन मोह लिया।
(३) उसकी कोई काम नहीं आई। (चतुर)
उसकी चतुराई कोई काम नहीं आई।
(४) वह से दुखी है। (गरीब)
वह गरीबी से दुखी है।
★ अतिरिक्त जानकारी -
• संज्ञा के पांच भेद होते हैं :
- व्यक्तिवाचक संज्ञा
- जातिवाचक संज्ञा
- भाववाचक संज्ञा
- समूहवाचक संज्ञा
- द्रव्य वाचक संज्ञा
✹ भाववाचक संज्ञा :
जिस संज्ञा शब्द से किसी गुण विशेषताएं स्थिति दशा भाव के नाम का बोध हो उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे :- खेतों में हरियाली है।
Similar questions