Hindi, asked by nhp1, 1 day ago

भाववाचक संज्ञा के चार उिाहरण ललखो? ​

Answers

Answered by ayushonline8794
1

Answer:

जिनसे हमें भावना का बोध होता हो, उन शब्दों को भाव वाचक संज्ञा कहा जाता है। अर्थात् वह शब्द जो किसी पदार्थ या फिर चीज का भाव, दशा या अवस्था का बोध कराते हो, उन्हें भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

वह संज्ञा जिसे हम छू नहीं सकते केवल उन्हें अनुभव कर सकते हैं और इस संज्ञा का भाव हमारे भावों से सम्बन्ध होता है, जिनका कोई आकार या फिर रूप नहीं होता है।

जैसे – मिठास, खटास, धर्म, थकावट, जवानी, मोटापा, मित्रता, सुन्दरता, बचपन, परायापन, अपनापन, बुढ़ापा, प्यास, भूख, मानवता, मुस्कुराहट, नीचता, क्रोध, चढाई, उचाई, चोरी आदि।

I HOPE THIS IS HELP YOU

Answered by Anonymous
3

Answer:

मैं बहुत गुस्सा हूँ ।

बगीचे में फूल सुंदर हैं ।

जैसे- मिठास, धर्म, थकावट, बचपन , मानवता, प्यास , भूख आदि ।

Similar questions