Hindi, asked by AnanyaJha2012, 1 month ago

भाववाचक संज्ञा किसे कहते हैं?​

Answers

Answered by OoINTROVERToO
4

भाववाचक संज्ञा किसे कहते हैं?

- जो शब्द पदार्थों की अवस्था , गुण , दोष , धर्म , दशा , स्वभाव आदि का बोध कराते हैं उन्हें भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

जैसे :- बुढ़ापा , बचपन ,थकावट , मोटापा , मानवता , जवानी , लम्बाई , मुस्कुराहट , अपनापन , प्यास , क्रोध , सुन्दरता आदि।

Answered by yuvikamd18
0

Answer:

भाववाचक सज्ञा ( परिभाषा एवं उदाहरण )

वह शब्द जिनसे हमें भावना का बोध होता हो , उन शब्दों को भाव वाचक संज्ञा कहा जाता है । अर्थात् वह शब्द जो किसी पदार्थ या फिर चीज का भाव , दशा या अवस्था का बोध कराते हो , उन्हें भाववाचक संज्ञा कहते हैं । वह संज्ञा जिसे हम छू नहीं सकते केवल उन्हें अनुभव कर सकते हैं और इस संज्ञा का भाव हमारे भावों से सम्बन्ध होता है , जिनका कोई आकार या फिर रूप नहीं होता है ।

जैसे - मिठास , खटास , धर्म , थकावट , जवानी , मोटापा , मित्रता , सुन्दरता , बचपन , परायापन , अपनापन , बुढ़ापा , प्यास , भूख , मानवता , मुस्कुराहट , नीचता , क्रोध , चढाई , उचाई , चोरी आदि।

Explanation:

please mark me as brainliest ☺️

Similar questions