Hindi, asked by asgaming2356, 6 days ago

भाववाचक संज्ञा और विशेषण में अंतर​

Answers

Answered by IIGoLDGrAcEII
1

Answer:

एक स्वामित्ववाचक विशेषण एक विशेषण है जो किसी संज्ञा को यह पहचान कर संशोधित करता है कि किसके पास इसका स्वामित्व या अधिकार है। ... सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले विशेषण विशेषण हैं my, your, his, her, it's, our, the

Answered by vikasbarman272
0

भाववाचक संज्ञा और विशेषण में मुख्य अंतर -

  • भाववाचक संज्ञा, संज्ञा का एक प्रकार है, जो वस्तु की अवस्था और भाव का बोध कराते हैं l जबकि विशेषण किसी संज्ञा शब्द की विशेषता का बोध कराते हैं l
  • भाववाचक संज्ञा शब्द हमेशा एक वचन में ही प्रयोग किए जाते हैं। भाववाचक संज्ञा यथार्थ नहीं है, बल्कि इन्हें केवल मन में महसूस किया जा सकता है।
  • भाववाचक संज्ञा के उदाहरण : मिठास, कड़वाहट, क्रोध, बालकपन, मित्रता, अपनत्व, अहंकार और अच्छाई इत्यादि। भाववाचक संज्ञा विशेषण शब्दों का प्रयोग करके बनाई जाती हैं l
  • किसी संज्ञा शब्द की विशेषता प्रकट करने वाले शब्द विशेषण होते हैं, जो उसकी खासियत को प्रकट करते हैं l उदाहरण के लिए यह घोड़ा काला है l इस वाक्य में काला शब्द घोड़े की विशेषता बता रहा है I जिस कारण यह विशेषण है l

For more questions

https://brainly.in/question/10970337

https://brainly.in/question/15009781

#SPJ6

Similar questions