Hindi, asked by affumunnagunda, 2 days ago

भैया-भाभी की पहली वैवाहिक वर्षगाँठ पर लगभग 40 शब्दों में एक शुभकामना संदेश लिखिए।​

Answers

Answered by 9765657456
3

Answer:

भैया-भाभी की पहली वैवाहिक वर्षगाँठ पर लगभग 40 शब्दों में एक शुभकामना संदेश लिखिए।

Explanation:

हमेशा से ही, भाई एक दोस्त की तरह होता है भाई के साथ सीक्रेट साझा करने, हमेशा एक दूसरे का साथ देने और रक्षा करने का रिश्ता होता है। यह रिश्ता बहुत ही गहरा होता है इसलिए जब आपके भाई और भाभी की सालगिरह आती है तो आप भाई और भाभी के लिए सबसे अच्छी शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं चाहते हैं। ताकि आप दुनिया के इस सबसे प्यारे जोड़े को अपना प्यार जता सकें। हम आपको यहाँ भाई और भाभी के लिये शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं प्रदान करते हैं। यहां आपको Best Marriage Anniversary Wishes for Bhaiya and Bhabhi in Hindi मिलने वाले है, जो आपको काफी पसंद आयेंगे।

भैया भाभी की शादी की सालगिरह पर कविता

मेधा प्रखर मस्तिष्क उर्वर

सभी से रिश्ते निभाते हर पल

आज भी इनके शौक जवां

ऐसे हैं हमारे भाभी और भैया !

 

चुटकियों में मुश्किलों का हल बताते

हर काम करने के गुर आते

इससे ज्यादा प्यार करे मैया

ऐसे हैं हमारे भैया !

 

सभी से है बड़ा लगाव

कर्मठता का है स्वभाव

स्वर्ग सा घर दिया बना

ऐसी है हमारी भाभी !

 

हैं उदार मनोवृत्ति के

पक्के हैं वह पर नियम के

लक्ष्मी की पायी है कृपा

ऐसे हैं हमारे भैया !

 

सदा स्नेह पाया है उनसे

आज दुआ निकली है दिल से

स्वस्थ रहें सानंद सदा

ऐसे हैं हमारी भाभी !

 

स्वीकारें शुभदिन की बधाई

होठों पर कविता है आयी

सिर पर हाथ रहे आपका

सदा खुश रहे हमारे भाभी और भैया

शादी की सालगिरह पर बधाई भाभी और भैया

Answered by oorvik690
3

Explanation:

Hope it helps and u like ii

Attachments:
Similar questions