Hindi, asked by harayuli2640, 8 hours ago

भैया लाल व्यास का जीवन परिचय दीजिए

Answers

Answered by balchandchouhan00346
0

Answer:

bheyalal vyas ka jiwan parichay dijiye

Answered by franktheruler
0

भैया लाल व्यास का जीवन परिचय निम्नलिखित है।

  • भैया लाल व्यास जी का जन्म मध्यप्रदेश के दतिया गांव में 7 सितंबर 1918 के दिन हुआ था।
  • उनके पिता का नाम श्री बाल कृष्ण व्यास था। इनके बचपन में ही इनके पिताजी की मृत्यु हो गई जिसके कारण इनका जीवन संघर्षों से भरा हुआ था।
  • इनकी माता ने बड़े कष्ट सहकर इन्हे पाला - पोसा।
  • घर की स्थिति देखकर उन्होंने बचपन से ही छोटे मोटे काम करने शुरू कर दिए जिससे दो पैसे भी हाथ आ जाते थे व मां की मदद भी हो जाती थी।
  • उन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई पर भी ध्यान दिया। इनकी साहित्य में बचपन से रुचि थी इस कारण सोलह वर्ष की आयु में ही वे कवि बन गए।
  • शुरुवात के दिनों में बुंदेलखंड में कवियों का इतना सम्मान नहीं हुआ करता था व गिने चुने कवि सम्मेलन होते थे परन्तु व्यास जी की कविताओं ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया व वे अच्छी खासी भीड़ जुटाने में सफल रहे इस कारण बुंदेलखंड में कविताओं की शुरुवात का श्रेय व्यास जी को जाता है।
  • उन्हें अपनी कविताओं के लिए कई पुरस्कार मिले।
Similar questions