Hindi, asked by Dikshabhargav8659, 2 months ago

भैया लाल व्यास से का जीवन परिचय

Answers

Answered by yadavmeena299
0

भैया लाल व्यास जी का जन्म अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 07 सितम्बर 1918 और हिंदू कैलेंडर के अनुसार भाद्रपद शुक्ल 2, संवत 1975 को मध्यप्रदेश के एक छोटे से जिले दतिया में हुआ था। भैया लाल व्यास जी का बचपन बड़ी ही कठनाइयों में बीता महज़ 5 वर्ष की उम्र में उनके पिता बाल कृष्ण व्यास जी का देहांत हो गया और उनकी माता ने उन्हें बड़े कष्टों से पाला। अपरिवार की स्थिति अच्छी न होने के कारण भैया लाल व्यास जी ने कमउम्र सही काम करना शुरू कर दिया था। अपनी प्रतिभा और लगन की बदौलत उन्होंने सारी कठनाईयो को पार किया।

भैया लाल व्यास जी सरस्वती के साधक थे। अपनी देशभक्ति और प्रकृति प्रेमी कविताओं के लिये मशहूर बुन्देली कवि भैया लाल व्यास जी का चरित्र बहुत निर्मल और दयावान थे। भैया लाल व्यास जी ने कई कविताएं लिखी जिसमे वे देश प्रेम के बारे में कम शब्दों मे बहुत कुछ बोल जाते थे।

इस लेख में हम देखने वाले हैं (Vindhya Kokil Bhaiya Lal Vyas Biodata In Hindi) और बहुत कुछ।

Similar questions