भैया दूज के अवसर पर बहन अपने भाई को पत्र भेजकर बुलाना चाहती
Answers
Answered by
5
भैया दूज के अवसर पर बहन अपने भाई को पत्र भेजकर बुलाना चाहती|
26 डी- न्यू शिमला,
शिमला 171002,
दिनांक 19 मार्च, 2019
बड़े भैया,
हम सब यहाँ कुशलपूर्वक है और आशा करती हूँ आप भी स्वस्थ होंगे। भैया यह पत्र मैं आपको जल्दी याद दिलाने के लिए लिख रही हूँ इस बार आप भैया दूज पर घर आओगे हम साथ मनायंगे|
2 साल हो गये आपको बहार गए हुए| हमनें सारे त्यौहार आपके बिना बनाए| भैया आप छुट्टी भैया दूज के नज़दीक लेना| आपकी बहुत याद आती है | प्लीज़ भैया इस बार हम भैया दूज साथ बनाएंगे | आपका इंतजार रहेगा |
आपकी छोटी बहन,
मोनिका|
Similar questions