भगजोगनी का सौंदर्य क्यों नहीं खेल सका
Answers
भगजोगनी का सौंदर्य इसलिए ना खिल सका, क्योंकि वह बेहद गरीब घर की लड़की थी। उसकी गरीबी का हाल ये था कि वह भोजन को भी तरसती थी। दाने-दाने के लिए मोहताज थी। कपड़े पहनने के नाम पर कमर पर एक चिथड़ा कपड़ा लपेटे रहती थी। सिर में लगाने के लिए उसे दो बूंद तेल भी नहीं मिलता था, जिससे उसके बाल बिखरे-बिखरे से रहते थे और उसका चेहरा डरावना सा प्रतीत होता था। उसकी आँखों में गरीबी के कारण एक अजीब सी करुण और कातर पुकार दिखती थी। चिंता, तनाव, भूख, अभाव और गरीबी के बीच उसका सौंदर्य कैसे खिलता। इसलिए इन सब अभावों और गरीबी के कारण भगजोगनी का सौंदर्य ना खिल सका।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
लेखक ने भगजोगनी नाम ही क्यों रखा ?
https://brainly.in/question/11295676
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
meri lekhni me itana joor nahi'_lekhak aisa kyu kaha