Hindi, asked by bhaveshbisht11, 11 months ago

भगत अपनी पूत्रवधू की शादी क्यों करना चाहते थे ।​

Answers

Answered by akm26381
24

Answer:

Explanation:

बालगोबिन भगत पतोहू का पुनर्विवाह इसलिए करना चाहते है क्योंकि वह अभी जवान है। उसकी आयु ... कभी भटक सकती है। इन सब बुराइयों से बचने के लिए वे अपनी पतोहू का विवाह कर देना चाहते हैं। ... किंतु ज्योंहि श्राद्ध की अवधि पूरी हो गई पतोहू के भाई को बुलाकर उसके साथ कर दिया, यह आदेश देते हुए कि इसकी दूसरी शादी कर देना। ... बालगोबिन पतोहू का पुनर्विवाह क्यों करना चाहते थे? ... उन्होंने अपनी पुत्रवधू को भी रोने के लिए मना कर दिया था।

Answered by shishir303
0

भगत अपनी पूत्रवधू की शादी क्यों करना चाहते थे?

बालगोबिन भगत अपनी पुत्रवधू की शादी इसलिए करना चाहते थे, क्योंकि उनकी पुत्रवधू बेहद कम उम्र में ही विधवा हो गई थी। वह युवा थी, उसके सामने पूरा लंबा जीवन पड़ा था। उसकी आयु अपने वासनाओं को जबरदस्ती काबू में रखने की नहीं थी।

मनुष्य का मन चंचल होता है और कभी भी भटक सकता है। उसकी पुत्रवधू के साथ भी वही हो सकता था। उसके सामने एक लंबा चौड़ा जीवन पड़ा था इसलिए वह अपनी पुत्रवधू को बुराइयों से बचाना चाहते थे तथा उसके आगे के जीवन के लिए एक सुरक्षित आधार तैयार करना चाहते थे। इसीलिए वह अपनी पुत्रवधू का विवाह कर देना चाहते थे ताकि उनकी पुत्रवधू इतनी कम आयु में कष्ट न भोगे।

#SPJ3

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

कुछ और जानें...

पाठ के आधार पर बताएँ कि बालगोबिन भगत की कबीर पर श्रद्धा किन-किन रूपों में प्रकट हुई है?

https://brainly.in/question/15398113#

बालगोबिन भगत की दिनचर्या लोगों के अचरज का कारण क्यों थी?

https://brainly.in/question/15398110

Similar questions