भगत की माला किसकी बनी हुई थी
Answers
➲ बालगोबिन भगत की माला तुलसी की जड़ों से बनी थी। बालगोविंद भगत अपने गले में तुलसी की जड़ों की बनी बेडौल माला को बांधे रहते थे।
⏩ बाल गोविंद भगत 60 वर्ष से ऊपर की आयु के एक व्यक्ति थे। बालगोबिन भगत की कबीर में अगाध श्रद्धा थी। वह कबीर को साहब कहते थे और कबीर के दिए गए उपदेशों और निर्देशों का श्रद्धापूर्वक पालन करते थे। वह कबीरपंथी टोपी पहनते थे, जो कनपटी तक जाती थी। वह कबीर की तरह ही भगवान के निराकार रूप को मानते थे। वह कबीर द्वारा रचित पदों को ही गाते थे। कबीर की भांति वह मृत्यु को दुख नहीं आनंद का अवसर मानते थे।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
बालगोबिन भगत किसे अपना आदर्श मानते थे और क्यों ? सोदाहरण स्पष्ट कीजिए।
https://brainly.in/question/33046782
‘बालगोबिन भगत’ पाठ में किन सामाजिक रूढ़ियों पर प्रहार किया गया है?
brainly.in/question/15027215
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○