Hindi, asked by kotharinikki2572, 9 months ago

भगत के व्यक्तित्व और उनकी वेशभूषा का अपने शब्दों में चित्र प्रस्तुत कीजिए।

Answers

Answered by dcharan1150
27

भगत के व्यक्तित्व का चित्र वर्णन |

Explanation:

गंठा हुआ शरीर, ऊंचा कद और हुष्ट-पुष्ट जिस्म; आखिर यही तो हैं एक शिख की पहचान| माथे पर देश भक्ति की चिंता में डूबी हुई शिकन, आँखों में इंकलाब के लिए तड़पती वेदना और पुरुषत्व को और भी गहन बनाती हुई घना मूंछ| सिर्फ 21 वर्ष के आयु में भगत सिंह की व्यक्तित्व काफी ओजोस्वी हो चुका था |

दिल के अंदर आजादी के लिए मर मिटने की चाहत, हाथों की मुट्ठी में दिन व दिन घर कर रहा दृढ़ संकल्प, मन में अंग्रेजों को देश के बाहर खदेड़ने का सपना भगत सिंह के व्यक्तित्व में चार चाँद लगा रहा था | युवा अवस्था में ही उन्हें, देश प्रेम की अपूर्व नशा चढ़ चुका था और आखिर में शूली में चढ़ कर ही उनका यह नशा चीर काल के लिए अमर हो गया था|

Similar questions