Hindi, asked by lalatandupradhanmech, 1 month ago

भगत सिंह जी ने अपने साथियों को कब पत्र लिखा उनका जीवन का लक्ष्य क्या था ?​

Answers

Answered by SinghAmitabh12345
0

Explanation:

भगत सिंह (जन्म: 28 सितम्बर 1907[a] , मृत्यु: 23 मार्च 1931) भारत के एक महान स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी थे। चन्द्रशेखर आजाद व पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर इन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अभूतपूर्व साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुक़ाबला किया। पहले लाहौर में बर्नी सैंडर्स की हत्या और उसके बाद दिल्ली की केन्द्रीय संसद (सेण्ट्रल असेम्बली) में बम-विस्फोट करके ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध खुले विद्रोह को बुलन्दी प्रदान की। इन्होंने असेम्बली में बम फेंककर भी भागने से मना कर दिया। जिसके फलस्वरूप अंग्रेज सरकार ने इन्हें २३ मार्च १९३१ को इनके दो अन्य साथियों, राजगुरु तथा सुखदेव के साथ फाँसी पर लटका दिया गया।

thanks my answer please and follow

Answered by ramkumarverma6260
0

Answer:

जब भगत सिंह अंग्रेजों की कैद मे थे तब उन्होंने अपने साथियो़ को पत्र लिखते हुए कहा कि ,''चाहे भले ही ये अंग्रेज लोग ( white people)मुझे फांज्ञी दे दें किंतु हम भारतीयों। की आजादी की लडाई कायम रहनी चाहिए । भगत सिंह के साथ -साथ राजगुरू और सुखदेव को भी मौत के घाट उतार दिया गया था 23 मार्च 1931 को।

Similar questions